महराजगंज में एड्स को लेकर झलकी चिंता

महराजगंज में एड्स को लेकर झलकी चिंता


विश्व एड्स दिवस पर रविवार को महराजगंज जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बीमारी के लक्षण व जांच की सुविधा की भी जानकारी दी गई। पीड़ितों को समय से दवा शुरू कर जिंदगी बढाने पर जोर दिया गया





महराजगंज में एड्स को लेकर झलकी चिंता, विशेषज्ञों ने बताये बचाव के उपाय




जिला अस्पताल में आयोजित गोष्ठी में उत्तर प्रदेश नेटवर्क फार एड्स सोसाइटी अहाना के प्रोग्राम आफिसर शरदचंद जायसवाल ने कहा कि एचआईवी पीड़िता की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। डाक्टर और स्टाफ नर्स यूनिवर्सल प्रिकाशन लेने के बाद एचआईवी पीड़ितों का इलाज करना चाहिए। एआरटी सेंटर के डॉ. एबी त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ केंद्र पर पहुंचने वाले पीड़ित को कभी हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। त्वरित इलाज शुरू करने से व्यक्ति की कम से कम 20 वर्ष आयु बढाई जा सकती है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बीमारी का लक्षण व उसके होने कारण की विस्तृत जानकारी दी। 
अध्यक्षता कर रहे सीएमएस डॉ. एके राय ने पीड़ितों को त्वरित इलाज व सलाह देने पर जोर दिया। एलटी संघ के जिलाध्यक्ष देवेश पांडेय ने कहा कि यह बीमारी हाथ मिलाने साथ रहने से नही होता है। सिर्फ खून का संपर्क होने पर ही यह बीमारी एक-दूसरे में फैलती है।